
रिपोर्टर
गोपाल बर्गली
धारी भीमताल

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉकों में वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन अधिकतर धारक उसी के सहारे जीवन यापन कर रहें हैं। उन सभी की 2 माह की पेंशन को #एडवांस देने, जबकि कई लोगों की #पेंशन महीनों से नही आयी हैं उसमें कार्यवाही करने के साथ ही आगनबाड़ी कार्यक्रताओं, आशा कार्यक्रताओं, भोजनमांताओ, जलसंस्थान के पीटीसी, विधुत विभाग में कार्यरत लाइन मैन, ग्राम प्रहरी सहित उपनल पी.आर.डी आदि सहित लोगों की 2 माह की #सैलरी को एडवांस में देने की मांग #मुख्यसचिव उत्तराखंड शासन से की हैं। तथा सरकार से इसमें संज्ञान लेने की मांग की हैं। व #मुख्यचिकित्साधिकारी नैनीताल से वार्ता कर भीमताल विधानसभा के सभी #अस्पतालों व ऐ.एन.एम सैन्टरों में मास्क और सेनेटाईजर भेजने की मांग की हैं।

