20 साल पुराना विद्युत खंभा तोड़ गिरा दिया
बेहड़ी ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी दिनांक 12/9/2020 को करीब समय शाम 4 बजे की है जोकि इस घटनास्थल पर मौके पर जांच करने के लिए J•E बा 2 पुलिस कर्मचारी चौकी से आए जोकि केबल उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच करने के लिए आए थे

जो कि मौके पर उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर केवल जांच की थी लेकिन विपक्षी दलों ने मौके पर ही 20 साल पुराना विद्युत खंभा तोड़ गिरा दिया इस संबंध में कुछ अधिकारियों सहित तथा राजनीति लोगों के दलों के हाथ है
उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई प्रार्थना पत्र दिनांक 13/06/2020 को रामदेव अवर अभियंता 33/11 उपकेंद्र देवरानियां द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र थाना थानाध्यक्ष देवरानियां बरेली के आधार पर ब साक्ष्य अधिनियम, ( सरकारी सबूत मिटाने बा 20 साल पुराना विद्युत खंभा तोड़ने हेतु विपक्षी दलों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें!
