2022 में कांग्रेस ही बनाएगी प्रदेश मे सरकार * नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृद्देश
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी कॉर्बेट बुलेटिन । नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृद्देश प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा नाम है, पर क्या नेता प्रतिपक्ष का कद इन दिनों कम हो रहा है। ऐसे में इन्दिरा की धमक भी कम हो रही है। इस पर हमारे रिपोर्टर अतुल अग्रवाल ने डॉ. इन्दिरा हृद्देश से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस इस समय एकजुट है, व प्रभावशाली तरीके से विपक्ष की भूमिका निभा रही है, तथा इस बार हम सत्ता में जोरदार वापसी करेंगे।
हमारे संवाददाता ने डॉ. इन्दिरा से जानना चाहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जोर शोर से सत्तर विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है, क्या आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। इस पर डॉ इंदिरा ने कहा कि आप पार्टी का कोई जनाधार नहीं है, और ना ही तीसरा विकल्प बन रही है।
हमारे रिपोर्टर ने डॉ.इन्दिरा से पूछा कि हल्द्वानी में इन्दिरा हृद्देश के सहयोगी रहे कई व्यक्ति आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है, जो कि हृद्देश परिवार के सदस्य की तरह थे। इस पर डॉ. इंदिरा ने कहा कि हो सकता है कि उन लोगों को कोई लालच दिया गया हो।
हमारे रिपोर्टर ने डॉ. इन्दिरा से जानना चाहा कि क्या डॉ. इन्दिरा प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की दावेदार होंगी। इस पर डॉ. इन्दिरा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने की है। जिसके बाद हाई कमान जिसको भी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देगी वह हमें मंजूर होगी।
हमारे रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर डॉ. इन्दिरा के व्यवहार में बदलाव आया है।
इस पर डॉ. इन्दिरा ने कहा कि मेरे दरवाजे हर खास व आम के लिए खुले हैं।
हमारे संवाददाता द्वारा जब यह जानना चाहा कि पूर्व में कांग्रेस से भाजपा में गए कितने नेता अभी भी कांग्रेस के संपर्क में है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस समय कई भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में है। जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

