21 वां शरदोत्सव शुरू होगा,8 नवंबर से 11 नवंबर 2021 तक,बॉलीवुड के फिल्म स्टार्स भी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक 21वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी 8 नवंबर से 11 नवंबर 2021 तक भव्य रुप में आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां समिति द्वारा सुचारू रूप से जारी है समिति के सदस्य शीघ्र जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी देकर सहयोग करने का अनुरोध करेंगे मेले का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड सरकार से करने हेतु पूर्व राज्यमंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू जी के माध्यम से आमंत्रित किया गया है आशा है उनका आशीर्वाद हम सभी कलाकारों को निश्चित रूप से मिलेगा शरदोत्सव मेला हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विक्की योगी ने कहा कि शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने हेतु फिल्म संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में किया जाता आ रहा है पर्यटन को बढ़ावा देने एवं स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के फिल्म स्टार्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे आज इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख उद्योगपति कौस्तुभ चंदोला, इंटरनेशनल इंडिया टैलेंट शो के लाइन प्रोड्यूसर आशीष भट्ट, सुरेश, कुलविंदर कौर, मोनिका आर्य सचिव रिया टम्टा, बसंत कार्की, जितेंद्र सिंह, सिमोना गुलाटी, प्रीति कश्यप मीनाक्षी श्रीवास्तव दिनेश कुमार, किरन, प्रदीप सिंह, आदि समिति के कार्यकर्ता थे।