रिपोर्टर जफर अनसारी
लालकुआं में 25 तारीख को 12 बजे खुलेगा आम आदमी पार्टी का कार्यालय और यादगार मनाया जाएगा प्रदेश कोषाध्यक्ष व लाल कुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे का जन्मदिन को यह जानकारी सह प्रभारी मंगल राय और समाजसेवी सुरेश जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया और कहा कि दीपक पांडे ने लाल कुआं विधानसभा में आम आदमी पार्टी की एक अलग विशिष्ट पहचान बनाई है
रात दिन संघर्ष करके इसलिए इस कार्यालय का उद्घाटन उनके जन्मदिवस पर किया जा रहा है और पूरी लाल कुआं विधानसभा में अलग-अलग जगह 37 केक काटकर दीपक पांडे के जन्मदिन को यादगार बना रहे।
कार्यालय खोलकर और केक काटकर यह तोहफा आम जनता दीपक पांडेय को देना चाहती है और आम जनता का आशीर्वाद दीपक पांडे के साथ है पहली बार किसी कार्यालय का उद्घाटन आम जनता के द्वारा और यहां की मातृशक्ति द्वारा आम आदमी पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है लालकुआं का पहला ऐसा कार्यालय होगा और उत्तराखंड के 70 विधानसभाओं में पहली ऐसी विधानसभा होगी जिसमें कोई शीर्ष नेतृत्व नहीं है और कोई भी पदाधिकारी नहीं है व जनता द्वारा इस कार्यालय का उद्घाटन कराया जाएगा और जनता के ही द्वारा लाल कुआं विधानसभा में आम आदमी पार्टी का इलेक्शन लड़ा जाएगा जब से राज्य बना है
20 साल से लालकुआं की जनता बीजेपी- कांग्रेस करते करते बहुत ठग चुकी है इस बार ये मौका वह आम आदमी पार्टी को देना चाहती हैं इस बार लालकुआं की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए और अपने बच्चे और परिवार की शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे लेकर इन पार्टियों से लड़ेगी और और लालकुआं की जनता आम आदमी पार्टी की झोली में यहां की जीत सुनिश्चित करेगी प्रेस वार्ता में लाल कुआं विधानसभा सह प्रभारी ओमपाल कश्यप, सह प्रभारी मंगल राय, समाजसेवी सुरेश जोशी,मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी,बूथ प्रभारी कपिल दानु ,बूथ प्रभारी सूरज जोशी आदि लोग थे
