



रिपोर्टर
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज

260 रुपये कम होने पर नर्सरी क्लास के बच्चे का प्रिंसिपल ने काटा नाम
रिपोर्टर मोहम्मद उस्मान अंसारी

बच्चे के पिता
कुंवरपुर सिसैया का नया मामला सुनने में आया कि नर्सरी क्लास का एक बच्चा मोहम्मद आलम नाम का ग्राम कुंवरपुर सिसैया न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता है जिसके पिताजी ड्राइविंग करते हैं और बड़ी ही मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इसके बावजूद भी अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम में पढ़ा रहे हैं ताकि बच्चे की लाइफ अच्छी बन सके


बच्चे की मां
लेकिन प्रिंसिपल की लापरवाही देखने में आई है कि ₹260 कम होने के कारण स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सपन रैना ने बच्चे का कक्षा नर्सरी से नाम निरस्त कर दिया

जब बच्चे के चाचा जी एवं बच्चे की मां स्कूल पहुंचे तो विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सपन रैना ने बच्चे के चाचा एवं मां से अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बोली बच्चे की ₹260 फीस कम है इसके लिए हम इसका नाम काट रहे हैं

और जब आपकी औकात इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की नहीं है तो एडमिशन ही क्यों कराते हो और बच्चे के चाचा व मां से कहने लगी आज के बाद स्कूल में एंट्री मत करना वरना धक्के लगवा कर झूठा मुकदमा लगवा दूंगी
कि मेरे से आप लोगों ने बदतमीजी की है और मैं यहां की प्रिंसिपल हूं आपको मुझसे बोलने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा कि किस से बात कर रहे हैं इस मौके पर वहां उपस्थित बच्चे के चाचा व मां ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल सपन रैना ने हमारे साथ अप शब्दों का यूज किया और हमारे को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है

जिसकी जानकारी क्राइम रिपोर्टर उस्मान अंसारी जी को मिली मौके पर पूछताछ करने पहुंचे अंसारी जी से प्रिंसिपल ने कहा तुम अगर इनकी तरफदारी करोगे तो मैं झूठे केस में तुम्हें भी फंसा सकती हूं तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ी जो तुम स्कूल के अंदर आए
