जनहित कल्याण समिति ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान।
रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी सितारगंज
NGO जनहित कल्याण समिति ने नुक्कड़ सभा कर ग्राम कुंवरपुर सिसैया में लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
समिति अध्यक्ष सलीम रिज़वी ने
इस मौके पर नुक्कड़ सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते कहा कि नशा हमारे शरीर की शक्ति को खत्म कर उसे बीमारियों का घर बना देता है। अगर शरीर को नशे की लत पड़ जाती है तो वह इतनी आसानी से नहीं छूटती। नशा अच्छे-भले शरीर को कंकाल बना देता है, इसलिए हमें स्वयं भी और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए नशा उन्मूलन अभियान के तहत लोगों जागरूक किया ताकि इसकी चपेट में आने से किसी को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध जनहित कल्याण समिति द्वारा नुक्कड़ सभाएं गांव गांव शहर शहर गली गली की जाएंगी इस कार्यक्रम का नाम रहेगा
एक युद्ध नशे के विरुद्ध
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कोतवाली अध्यक्ष सितारगंज इंस्पेक्टर सलाहुद्दीन ने
कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से समाज को बचाने के लिये जन अभियान चलाया जाना जरूरी है।
समाज के हर जागरूक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास नशे की लत से ग्रसित लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते रहें, उससे बचने के उपाय भी बताए तभी हम एक सुखी समाज की कल्पना कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुशीर अहमद लारी जलीस अहमद अंसारी मोहम्मद अली मोहम्मद उस्मान अंसारी तहसील और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे