
29 जून तक कोरोना कर्फ्यू उत्तराखंड राज्य सरकार ने बढ़ाने के साथ दुकानदारों को दी राहत 5 दिन खुलेंगे बाजार

बिग ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तराखंड में कल से खुलेंगे बाजार, मॉल रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल, जारी हुई अनलॉक की गाइड लाइन देहरादून सरकार ने कल यानि 21 जून से हफ्ते में पांच दिन बाजार खोलने का निर्णय लिया है। बाजर कोविड अधिनियम की की शर्तों के साथ खुलेंगे। शनिवार-रविवार कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के बाजार, मॉल रेस्टोरेंट आदि खोले जाएंगे।


लेकिन कोविड-19 के मामलों को देखते हुए 7 दिन के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दुकाने हफ्ते में 5 दिन खुलेगी शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी होटल और रेस्टोरेंट 50% की कैपेसिटी के तहत खुलेंगे लेकिन रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे बंद हो जाएंगे और सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेंगे।

देहरादून सरकार ने गाइडलाइंस को जारी करते हुए दुकानदारों और होटल स्वामी मॉल रेस्टोरेंट के स्वामियों का खास तौर से ख्याल रखते हुए गाइडलाइंस जारी की है।
