बिग ब्रिकिंग न्यूज़ रानीखेत

साथियों आज दोपहर 12 बजे के आस पास बहुत ही दु:खद घटना क्षेत्र में घटित हो गयी
रानीखेत विधानसभा के भिकियासैंन क्षेत्र से तीन किलोमीटर की दूरी में रामगंगा नदी में दुगोलीबाग झूला पुल के पास 3 लोगो की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। ये तीनों बिल्कुल युवा थे और सभी घट्टी के पास फलसों गांव के रहने वाले थे । ये सभी नहाने हेतु रामगंगा नदी में दुगोलीबाग़ क्षेत्र में गए थे । पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुच कर बड़ी जदोजहद से ग्रामीण लोगो की मदद से डेड बॉडी को नदी से बहार निकाला।

ऐसी दुखद घटना देखकर रोंगटे रोंगटे खड़ा हो जाता है आप सभी लोगों से अनुरोध है घर से बिल्कुल भी ना निकले
साथ ही साथियो आप सभी से भी निवेदन करें कि पूरे देश मे लॉक डाउन है घर से ना निकले क्योंकि दुर्घटना कब और कहा किसके साथ हो ये कोई नही जानता । प्रशासन के बताए गए नियमों का पूरी तरह पालन करे ।
नंदन रावत
सामाजिक कार्यकर्ता
