



रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल हल्द्वानी

एक तरफ पुलिस अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ सट्टे बाज़ो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है जिसमें पुलिस को छुटपुट सफलताएं भी मिलती है में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 28/02/2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम दुवारा कानि० घनश्याम कानि0 अनिल शर्मा व कानि0 मुन्ना ने रात्रि गश्त के दौरान (१) अभियुक्त गुलफाम पुत्र शमशुद्दीन अंशारी निवासी बड़ी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र-24, (२) रिजवान@सानू पुत्र शब्बन निवासी लाइन नम्बर 18 बनभूलपुरा (३) इरफान अंशारी पुत्र अब्दुल रसीद निवासी लाइन नम्बर 12 बनभूलपुरा को बुध बाज़ार के गेट से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त-गणो के कब्जे से 6500 रूपए, सट्टा पर्ची, रजिस्टर आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्त राकेश कुमार वट्श-अप पर भी खाई-बाडी करता है । अभियुक्त के विरुद्ध 110(G) की कार्यवाही की जायेगी


।अगर बात करी जाए इस को जड़ से खत्म करने की तो शायद ही खत्म हो पाए क्योंकि इनके सरगनाओ के काम करने के अंदाज ही निराले हैं किसी को कानो कान खबर नहीं लगती लेकिन का काम हो जाता है बात करी जाए व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम ट्यूटर इन शायरी एप्लीकेशन ओपन सट्टे का काम जोरों शोरों पर है जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है अगर इसी तरीके से यह कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता रहा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा किसी का घर बर्बाद हो गया तो किसी की बीवी बच्चे छोटे तो किसी ने आत्महत्या की तो कोई शहर बदल हो गया यह बहुत सारी चीज है जो इनके परिणाम आते हैं इंसान को ही भुगतनी पड़ती है
