हल्द्वानी में कल उप निरीक्षक संजय बोरा, कांस्टेबल अमनदीप व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक वेद प्रकाश पुत्र हरिराम निवासी चौधरी कॉलोनी गौज़ाजाली उत्तरी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 34 वर्ष को 03.10 ग्राम स्मैक के साथ समय 20:15 बजे इंद्रानगर रेलवे फाटक के ढलान पर से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। युवक पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में सजा काट चुका है। युवक को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहाँ से युवक को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। विवेचना एसआई दीवान सिंह विष्ट द्वारा की जा रही है।