


3.2 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक पुलिस की गिरफ्त में
संवाददता समी आलम
जनपद नैनीताल स्तर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28नवंबर, 2020 को श्री दिवान सिंह बिष्ट चौकी जवाहरनगर बनभूलपुरा के नेतृत्व में आरक्षी सुनिल कुमार एवं आरक्षी रूप बसन्त राणा द्वारा जवाहर-नगर क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान श्मशान गेट से युवक राजु चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी नई कालोनी थाना काठगोदाम जिला नैनीताल, उम्र-25 वर्ष के कब्जे से 1.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा युवक देवेन्द्र गोस्वामी पुत्र दीवान नाथ गोस्वामी निवासी चांदमारी थाना काठगोदाम के कब्जे से 1.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ,युवक गणो को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में अभियोग एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अभियुक्त ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक कुछ दिन पहले अनिल पटेल पाड़ा पुत्र राजदेव पटेल निवासी राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी से लाएं हैं । युवक अनिल पाड़ा को वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
