


रिपोर्टर ज़फर अंसारी


नैनीताल :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री अबुल कलाम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर साँय उप निरीक्षक श्री कमलेश जोशी एवं संबंधित पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान तेल डिपो चौराहा लालकुआं के पास से01- अभियुक्त योगेश चंद्र दानी पुत्र श्री रमेश चंद्र दानी निवासी सिरसा सुयालबाडी भवाली नैनीताल को 3.50 ग्राम स्मैक एवं02- अभियुक्त गौरव पंत पुत्र श्री कौस्तुबा नंद पंत निवासी टैगोर कॉलोनी पॉलिसीट काठगोदाम को 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त दोनों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए कोतवाली लालकुआं में एफ आई आर नO- 221/220/2020, धारा 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
