3.7 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक पुलिस की गिरफ्त में
संवाददता समी आलम
नैनीताल स्तर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में मनोज पाण्डेय, आरक्षी अमनदीप एवं आरक्षी रूप बसन्त राणा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे पटरी से युवक महबूब माकू पुत्र स्व मुख्तार निवासी गफूर बस्ती थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-25 वर्ष के कब्जे से 2.0 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा युवक फिरोज पंगिया पुत्र अवरार अहमद निवासी गफूर बस्ती थाना बनभुलपुरा के कब्जे से 1.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ,युवक गणो को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।युवक ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक कुछ दिन पहले किच्छा निवासी सलीम से लाएं हैं । युवक को वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी ह
