रिपोर्टर उस्मान अंसारी

सितारगंज में शक्तिफार्म पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत झाड़ी गांव क्षेत्र से शाम के समय अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र प्रितम सिंह निवासी बांकुइया बेगुल डैम थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को 30 पाउच अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। फर्द बरामदगी, गिरफ्तारी के आधार पर मु0 एफ आई आर NO- 195/2020 U/S 60(1) एक्स. एक्ट, बनाम गुरमीत सिंह पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीमः-
कानि0 कुंदन सिंह
कानि0 सुनील कुमार
