ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
4.2 ग्राम स्मैक,एक मोबाइल फोन के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गौला पार्किग वनभूलपुरा से युवक निवासी शानिबाजार गेट गौजाजाली थाना वनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 4.2 ग्राम स्मैक व जामा तलाशी में एक मोबाइल फोन रियलमी टच रंग नीले रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी प्रोपोटी डिलर है तथा मै भी मकान बनाने का काम करता हुँ तथा मै नशे का आदि हो गया हूँ तथा स्मैक पीने का आदि हूँ मै यह स्मैक अकरम जो बागजाला गौलापार मे रहता है उससे लेकर आया था जो मुझे ठोकर इन्द्रानगर पर घुमता हुआ मिल जाता है जो मुझे 2500 रू0 प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक देता है। मै उससे स्मैक लाकर कुछ स्मैक पी लेता हूँ तथा कुछ स्मैक खर्चे के लिए बेच देता हूँ उसी पैसो से फिर स्मैक लेकर आता हुँ। आज भी मै स्मैक बेचने के लिए लाया था कि पुलिस ने मुझे पकड लिया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। युवक पूर्व में चोरी, मारपीट, अवैध शस्त्र आदि में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है।
सट्टे की खाईवाडी करते हुए नगदी,के साथ गिरफ्तार
हल्द्वानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अभियुक्त निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष को सट्टे की खाईबाडी करते हुऐ गोपाल मंदिर के पीछे वाली गली नई बस्ती थाना वनभूलपुरा से समय करीब 23.20 बजे सट्टे की खाईवाडी करते हुए नगदी 910/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा

