4.5 ग्राम स्मैक के साथ ,अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्टर समी आलम
नैनीताल स्तर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत , श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 दिवान सिंह बिष्ट, आरक्षी रूप बसन्त राणा एवं आरक्षी एहसान द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान शनिबाजार रोड़ पर व्यक्ति मौ० इमरान राजा पुत्र मौ० हनीफ निवासी इन्द्रानगर बरसाती के पास थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-42 वर्ष के कब्जे से 4.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई .व्यक्ति को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए व्यक्ति को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।व्यक्ति ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक कुछ दिन पहले इन्द्रानगर निवासी महमूद से लेकर आना बताया गया । व्यक्ति महमूद को वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।आपराधिक इतिहास में व्यक्ति इमरान पूर्व में नकबजनी/सट्टा/आग-जनी में जेल जा चुका है व्यक्ति राजा की पत्नी बन्नो अवैध स्मैक तस्करी में वांछित चल रही है ।