पिथौरागढ़- एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अंडोली के पास सोमवार (आज ) शादी समारोह से लौट रही कार खाई में गिर गईं। जिसमें चार लोगो की मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची एसडीआरीफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजनें के साथ ही मृतकों को खाई से बाहर निकाला।उक्त वाहन बोलेरो (UK05TA- 2683 )में कुल 08 लोग सवार थे जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत वापस अपने घर आ रहे थे जिस दौरान अनियंत्रित होने से उक्त वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था। एएसआई सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में एसडीआरीफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों से समन्वय स्थापित कर घटना में मृत 04 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों का विवरणअजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियारपवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत रामअंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत रामकैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम