
मुस्तजब फारुकी
कालाढूंगी
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महत के नेर्तत्व में चलाये जा रहे नशे के बिरुद्ध लागतार अभीयान में पुलिस द्वारा देर रात कालाढुंगी चकलुवा में मुखबिर की सूचना पर जगत सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी चकलुवा को 40 पाउच 20 लीटर अवैध शराब खाम पुलिस ने धर दबोचा


आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना हाजा पर एफआईआर.20/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम जगत सिंह पंजीकृत किया गया व कुलदीप पुत्र भगत राम निवासी देवलचौड थाना कालाढूंगी नैनीताल को 48 पाउच में 24 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर एफआईआर 19/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम कुलदीप मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है
