5.20 ग्राम स्मैक के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी कल निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल इमदाद हुसैन व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक मोहम्मद सलीम उर्फ बिट्टू पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी इंद्रा नगर बड़ी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को 05.20 ग्राम स्मैक के साथ व मोहम्मद सैज़ान पुत्र मोहम्मद तौसीफ निवासी दुर्गा मंदिर के पास इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा को 02.30 ग्राम स्मैक के साथ समय 22:30 बजे स्लॉटर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु नैनीताल रवाना किया गया है। युवक सलीम पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।
