
50 लाख के 44.36 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज
ज़ाकिर अंसारी सी बी न्यूज़

रुद्रपुर रविवार जहाँ एक और नसे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी और समाज को बर्बाद करने वाले अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है, मुख्यबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, बिलासपुर, हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते हैं। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है। दूसरा सदस्य भोला है। इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू संख्या यूके 06 टीए 5692 से अवैध गांजा लेकर आया है और रुद्रपुर व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना वाला है।

उक्त सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ थाना ट्रांजिट कैम्प के एसआई प्रदीप शर्मा व कां. धर्मेन्द्र कुमार को साथ लेकर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में फुलसुंगी बगवाड़ा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास पाखड़ के पेड़ के नीचे तूफान शाह उर्फ विनोद (उम्र 32 वर्ष) पुत्र बद्री शाह निवासी झांखरा थाना जगदीशपुर तहसील जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- वार्ड नं.-2, फुटबाल मैदान के सामने, ट्रांजिट कैम्प को टैम्पू संख्या यूके 6 टीए 5692 के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद प्लास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा वजन करीब 44.36 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी तूफान शाह ने बताया कि वह अवैध गांजे का कारोबार अपने सहयोगी राकेश उर्फ पेन्टर व उसका भाई रमेश निवासी भूरारानी व भोला व उसके पिता निवासी ट्रांजिट कैम्प के साथ मिलकर जिला सुकुमा, छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर काफी समय से कर रहा है। उनके गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है। वह लोग गाड़ियां बुक कराकर जाते हैं और वहां से 5 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लाकर रुद्रपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचते हैं। पैसों का लेनदेन भी खातों में करते हैं। समाज को नशे से आज़ाद करने के लिए आप और हमको आना होगा तभी इससे आज़ादी मिलेगी
