51 पव्वे व 02बोतल शराब के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षत्रिभुवन जोशी,सी- ग्रीस प्रसाद व जगदीश राठोर के द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया , अभियान के दौरान लाल-डाट से दया राम पुत्र जोधालाल निवासी सुरभि कालोनी लाल-डाट थाना मुखानी को 51 पव्वे व 02बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । युुवक को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना मुखानी में आबकारी अधि० के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा ।
