


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


नैनीताल :- स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा (थाना काठगोदाम) के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति श्याम लाल आर्या, पुत्र श्री प्रकाश चंद्र आर्या, हाल-निवासी बेरीखत्ता दमुवाढुंगा, काठगोदाम मूल निवासी- हरचनौली, पोस्ट/थाना- बेतालघाट, जनपद नैनीताल को 53 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना काठगोदाम में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
