540 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-युसूफ वारसी
540 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी बनभुलपुरा पुलिस की गिरफ्त में नैनीताल स्तर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज पाण्डेय, आरक्षी प्रवीण कुमार एवं आरक्षी रूप बसन्त राणा थाना बनफूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग तिराहे के पास हाइवे पर रमेश चन्द्र जोशी पुत्र माध्वानन्द जोशी निवासी खेड़ा गोलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल, उम्र-32 वर्ष के कब्जे से 540 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा, प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल UK04AC-1898 को सीज किया गया ।आरोपी को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुछताछ पर बताया कि अवैध चरस अल्मोड़ा से लेकर आना बताया गया और फ़ोन से सम्पर्क कर माल पेसेन्जर वाहन मैक्स से आना बताया गया । इनके विरुद्ध जांच जारी है ,जबकि सूत्रों की माने तो आरोपी 02 बार थाना काठगोदाम मे अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है । पुलिस टीम में शामिल रहे उ०नि० मनोज पाण्डेय,उ०नि० दिवान सिंह बिष्ट, आरक्षी परवेज खान, आरक्षी प्रकाश शर्मा,आरक्षी रूप बसन्त राणा|