58 किलो गांजा के साथ 2 युवाओं को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर -अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी की बहुउद्देशीय भवन में एसपी अमित श्रीवास्तव एवं सीईओ ने किया एक बड़ा खुलासा उड़ीसा से लेकर उत्तराखंड आए 2 युवाओं को भारी मात्रा में गांजे के साथ मय वाहन के गिरफ्तार गया बताया गया कि मुख्य सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक सेंट्रो वाहन संदिग्ध अवस्था में पाया गया पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर जब वाहन की तलाशी ली गई उसमें सवार दो व्यक्तियों के पास 58 किलो गांजा जोकि उड़ीसा से हल्द्वानी में नशे का कारोबार करने वालों के सुपुर्द करना था लेकिन उससे पहले ही गांजे सहित दो युवक पुलिस की पकड़ में आए पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की बड़ी तस्करी में यह एक बहुत बड़ी सफलता उत्तराखंड पुलिस के जिला नैनीताल पुलिस को कामयाबी हासिल हुई
हल्द्वानी में बढते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी संजय कुमार एवं चौकी प्रभारी टीपीनगर उ0नि राहुल राठी के नेतृत्व में दिनांक 17-09-2020 को चौकी टीपीनगर पुलिस द्वारा उ0नि मंगल नेगी द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर बेलबाबा वन बैरियर के पास वाहन संख्या सेन्ट्रो UK06 G 3816 सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया उन्होने अपना नाम क्रमशः राजेन्द्र आर्या व मनोज कुमार बताया तथा वाहन की तलाशी में कार के दोनो पिछले दरवाजे व पिछली सीट के कवर व कार की अगली सीटों के नीचे मोडिफिकेशन कर बनाये गये चैम्बर से कुल 39 बंडल गांजे (मारजुवाना) बरामद हुवे है, बरामद माल का कुल वजन 54.600 कि0ग्रा0 निकला, अभियुक्तगणो से पूछताछ मे उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कार संदीप साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर की है,संदीप साहनी व उसके भाई अनिल साहनी के लिए हम लोग यह गांजा उडीसा मलखानगिरी से गोलू नाम के आदमी से लेकर आये है,इससे पहले भी हम लोग होली से पहले संदीप साहनी के लिए उडीसा के काफी बार गांजा ला चुके है,संदीप साहनी हमें इस काम के लिए रास्ते का खाना खर्चा एवं 40 हजार रुपये देता है,और वापस माल सही सलामत लाने पर 25-25 हजार रुपये अलग से देता है,माल लाने के दौरान संदीप साहनी व अनिल साहनी हमारी कुशलता की खबर फोन से लेते रहते है,पकडे गये दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं इनके द्वारा पूछताछ में बताये गये संदीप साहनी व अनिल साहनी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पृथक के पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है एंव अभियुक्तों को मा0न्या के समक्ष पेश किया जा रहा है।
घटनास्थलबेलबाबा वन विभाग बैरियर के पास हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
पुलिस टीम:- संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उ0नि राहुल राठी,उ0नि मंगल सिंह नेगी, कानि0 958 अनिल टम्टा, कानि0 997 हेमन्त कुमार,
कानि0 691 हीरा सिंह बिष्ट ,कानि0 अनिल गिरी (एस0ओ0जी0 नैनीताल)
