रिपोर्टर अतुल अग्रवाल ‘

महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 22 मार्च 2020 से शहर की लाइफ लाइन थम गई थी 22 मार्च से लॉक डाउन एव धारा 144 के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बड़े बड़े शोरूम होटल चाय पानी की दुकानें होटल इत्यादि प्रतिबंधित कर दी गई थी जिसके कारण शहर की लाइफ लाइन थम गई थी चाय ,चाट, एवम ठेले पर लगने वाले कारोबार बंद कर दी गई थी जिसके चलते आम जनता के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया था और शहर की जनता घरों में कैद हो गई थी आज लगभग 58 दिनों के बाद सरकार द्वारा आदेश पारित किए गए शहर के सभी व्यावासिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे जिसको लेकर जनता के चेहरे पर छाई मुस्कान एक बार फिर शहर की लाइफ लाइन लौटी पटरी पर वही आम जनता का कहना है
कि कारोबार खोलने से व्यापारियों में एक उम्मीद की किरण जागी है जहां एक और दुकानों में लाखों रुपए का माल डंप पड़ा था आज दुकानें खुलने से कारोबार फिर एक बार सुचारू होने की उम्मीद जगी है वहीं दूसरी ओर बाजारों में देखने को मिला, नहीं है खरीददारों की भीड़ दुकान स्वामी बैठे हैं खाली ग्राहकों के इंतजार में व्यापारियों का कहना है कि जहां एक और अभी शादी विवाह समारोह बिल्कुल बंद हैं वहीं दूसरी ओर परिवहन आगमन ना होने के कारण दूसरे क्षेत्रों से नहीं आ पा रहे हैं शहर में खरीदार जिसके कारण व्यापार अभी मंदी की ओर ही अग्रसर है सरकार द्वारा यह आदेश पारित किए गए हैं कि दुकान मॉल अन्य प्रतिष्ठानों पर 4 से अधिक लोग एकत्र ना हो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए मास्क पहनने की अनिवार्यता को देखते हुए आज कई दुकानों पर नियमों का पालन करते देखा गया वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा सैलून की दुकान खोलने के भी आदेश पारित किए गए सख्त नियमों के साथ लेकिन देखा गया कई सैलून की दुकानों पर अत्याधिक भीड़ एम साथ ही फेस मास्क नहीं पहने थे दुकान मालिक अन्य लोग शासन प्रशासन द्वारा आदेश दिए गए हैं कि फेस मास्क सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन किए जाएं अन्यथा प्रशासन और शासन के द्वारा आर्थिक दंड वसूला जाएगा इसके बावजूद भी कुछ लोग कर रहे हैं नियमों की अनदेखी वहीं दूसरी ओर देखने को मिला कालाढूंगी रोड नैनीताल रोड बरेली रोड पर वाहनों की आवाजाही पहले की तरह पूर्णता दिखाई दी बाजारों में रौनक लौटी वहीं यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से दिखाई दी
