6 किलो 109 ग्राम चरस के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल सीज
रिपोर्ट :मोहम्मद उस्मान अंसारी
चंपावत श्री लोकेश्वर, सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। एसओजी व थाना टनकपुर पुलिस द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत डांडा बस्तियां वन मार्ग तिराहा से मोटरसाइकिल से दो व्यक्तियों के कब्जे से 6 किलो 109 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम चौड़ा ख्याली थाना व जिला चंपावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 72 ग्राम अवैध चरस तथा – ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह, निवासी ग्राम कुटरी, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 37 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।व्यक्तियों के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर ग्राम चौड़ा खाली से स्वयं तैयार किया गया तथा कुछ मात्रा में सस्ते दामों में खरीदी गई। जिसको ये लोग खटीमा, उधम सिंह नगर, पीलीभीत, बरेली मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों मे बेचते हैं।