कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कमर कस ली। थाना अध्यक्ष दिनेश महंत ने पुलिस टीम के साथ मुख्य बसस्टैंड पर बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू 7 बजे के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क पहने निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की है। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले नकद चालान करते हुए लगभग 5600 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा 2 दर्जनों वाहनों का चालान किया है
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है घर में रहना बाहर भीड़ इकट्ठी ना हो कहा लगभग पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है, लेकिन इस बीच भी कई लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर खुले में आ जा रहे हैं ऐसे ही लोगों के खिलाफ नगर में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने कालाढूंगी मुख्य बसस्टैंड, नैनीताल तिराहा, नया गांव, तिराहा, में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कई जगह वाहनों के बड़ी संख्या में चालान भी काटे गए