
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने 15 अप्रैल तारीख तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है और धारा 144 लागू कर दी गई है । कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए अब नगर के प्रांतीय उधोग व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा ने नगर के बिभिन्न वार्डो में आम लोगों से घर मे रहने की अपील की है वहीं पूर्व व्यपार मंडल अध्यक्ष वकील अहमद ने आज वार्डो में घूमकर लोगो से घरो में रहने की अपील शुरु कर दी है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले, जरूरी काम हो तो ही घर से निकले, घर से निकलते समय मुंह पर कपड़ा बांधे या मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। बिना वजह घर से ना निकले। आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही भयानक रूप धारण कर सकती है। वही जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कालाढूंगी व बैलपड़ाव पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है। मंगलवार को कालाढूंगी पुलिस ने जनता कर्फ्यू का उलंघन करने व बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के चलते लॉकडाउन का उलंघन करने पर एक ट्रक व 3 बाइकों को सीज किया गया। जनबकी 10 वाहनों के नगद व कोर्ट के चालान किए गए। उधर बैलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि बैलपड़ाव में भी जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर तीन बाइकों को सीज किया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, बैलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। तथा प्रातः 10 बजे के बाद बिना वजह वाहनों से घूमने या पैदल घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
बुधवार को सुबह 7 से 10 बजे तक सब्जी किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई है जिसके चलते सुबह से ही इन दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही। लोग आशंकित थे कि आने वाले अन्य दिनों में भी नगर में 21 दिन के बाद भी और लॉकडाउन रह सकता है। इसी के चलते लोगों ने महीने भर का राशन पानी एकत्रित कर लिया है। बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है इसलिए जो पूजन पाठ और व्रत रखते हैं। उन्होंने पूरे सप्ताह भर का राशन खरीदा व्रत और नवरात्र त्योहार को लेकर राशन दुकानों से फलाहारी सामग्री की बिक्री अधिक हुई है। मेडिकल स्टोरों को मात्र तीन घण्टे खुले रहने की छूट दी गई है नगर मात्र एक मेडिकल खुल रहा है बो भी निर्धारित समय 10 बजे तक इसके बाद पुलिस ने मेंन बाजार में लोगो को भी एहतियात के तौर पर उन्हें भीड़ ना रहने की हिदायत दी। कई दवा दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहे है इधर पुलिस ने बताया कि किराना और सब्जी दुकान को 10 बजे के बाद तत्काल बंद करें कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार एहतियात बरत रहा है। इसी के चलते ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों को भी गांव में रहने की हिदायत दी जा रही है।

