ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
भोपाल में हुआ बड़ा हादसा आपको बताते चलें, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है जहां बड़ा हादसा हो गया। बरातियों से भरा वाहन कुएं में समा गई जिसमें बताया जा रहा है हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। इलाके के कोलामऊ गांव में बुधवार रात बरारितों से भरी बोलेरो जीप कुएं में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। तीन लोग घायल बताए गए हैं। गुरुवार सुबह तक सात शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा। होनी को कोई भी नहीं टाल सकता है जो होना है होकर ही रहता है
किसी को क्या पता था आओगे मौत उनका इंतजार कर रही है मौत मैं अपने आगोश में ले कर 7 लोगों को अपना कॉल बना डाला कहते हैं मौत और जिंदगी सब भगवान के हाथ होती है होनी को शायद यही मंजूर था बताया जा रहा है हादसा होने के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है परिवार में कोहराम मचा है हर किसी की जुबान पर यही चर्चा है काश ऐसा होता काश ऐसा होता है लेकिन होनी को जो मंजूर था वही हुआ हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है