कालाढूंगी इलाहाबाद बैंक द्वारा दिए गए 85 लाख का लोन न चुकाने पर एआर पीवीसी पाइप ग्राम चकलुआ रतनपुर स्थित फैक्ट्री को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सीज कर बैंक के सुपुर्द कर दिया गया। चकलुआ रतनपुर में यह फैक्ट्री है। फैक्ट्री द्वारा हल्द्वानी इलाहाबाद बैंक की शाखा से पूर्व में करीब 75 लाख का लोन लिया था। जिसमे यह लोन खाता एनपीए हो गया। फैक्ट्री मालिक द्वारा लोन किश्तें जमा नही की गईं। बैंक ने नोटिस जारी किए लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बैंक ने अपने ऋण की वसूली के लिए प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कीं। सोमवार को प्रशासनिक अफसर और बैंक के अधिकारी पुलिस बल के साथ रतनपुर स्थित फैक्ट्री पर पहुंचे। इस कार्रवाई के बारे में फैक्ट्री पांच मालिको को भी बता दिया गया था लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबधन प्रेम प्रकाश एवं सहायक प्रबंधनक अनिल कुमार, के अनुसार सीज की गई फैक्ट्री के मालिक सलौनी कपूर सहित पांच पार्टनर है। उन्होंने बताया ब्याज सहित करीब लगभग 85 लाख की रिकबरी लोन था, जिसे नहीं चुकाया गया। सोमवार को बैंक कर्मियों ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। बैक ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से अनुमति ली थी, जिसमें अनुमति मिलने के बाद फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। यह रहे मौजूद टीम में मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश,सहायक प्रबंधनक अनिल कुमार, पुलिस प्रशासन की ओर से थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, एसआई मेहनाज़ अंसारी, एसआई जगदीप नेगी, एसआई महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, होशयार राम टम्टा, मोहम्मद अकरम, राम कुमार कांबोज, जय वीर सिंह, अनिल कुमार, आशुतोष कुमार, मय फोर्स के अलावा रिकबरी एजेंट की टीम आदि मौजूद रही।