9 वे मोहर्रम को नहीं हुआ छुरियों का मातम
रिपोर्ट – ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी रामपुर यूपी
रामपुर इमामबाड़ा खासबाग में इस बार नौ मोहर्रम पर छुरियों का मातम नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू नियमों की वजह से पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार शाम छ: बजे ही इमामबाड़ा खासबाग का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद जिलेभर से तमाम लोग मातम के लिए यहां आए थे, जिन्हे वापस लौटना पड़ा। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने इमामबाड़ा खासबाग पहुंचकर शाही रिवायत के मुताबिक़ होने वाली नज्र और रौशनी की
। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया की रविवार दस मोहर्रम को इमामबाड़ा खासबाग से सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर होकर कर्बला जाने वाला जुलूस इस बार नहीं निकाला जाएगा, इसलिए लोग इमामबाड़ा खासबाग न आएं।