कालाढूंगी।रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढुंगी कोटाबाग मार्ग पर मंगलवार की साय अचानक एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड आ गया। लगभग 5 बजे के बीच सड़क पर हाथियों का झुंड आने से मार्ग का आवागमन ठप हो गया। इस दौरान मार्ग में पुलिस की 112 वाहन भी दोनों ओर सड़क में खड़े हाथियों के बीच फसी रही,वही पुलिस गाड़ी के 112 चालक एसएस धामी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर हाथियों के बीच रोड में खड़े होने की सूचना दी,जिसपर तुरंत वन विभाग के कर्मचारि मौके पर पहुँचे,लेकिन तब तक हाथी जंगल के अंदर जा चुके थे.
इस दौरान आप देख सकते है कि एक वाहन बिल्कुल हाथी के झुंड के करीब देखा गया,जिसमे वाहन स्वामी द्वारा तुरंत ही अपने वाहन को बैक कर लिया गया,जिससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस दौरान मार्ग में सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहन चालक हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे। जंगल से निकले हाथी लगभग 20 मिनट तक सड़क पर डटे रहे। वाहन चालकों के शोर मचाने पर कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर से चले गए और आवागमन शुरू हुआ। पूरे घटनाक्रम के दौरान हाथियों का झुंड देख राहगीर दहशत में रहे।