रिपोर्टर- रक्षिता बोरा


शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज ने पैन इंडिया फिल्म ‘फायर वारियर्स’ के गीत ‘भागीरथों पुनः उठो’ का विमोचन किया

ये गीत जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए आम जनमानस को जगाने का एक सशक्त प्रयास है। ये गीत फिल्म ‘फायर वॉरियर्स’ का हिस्सा है, निर्माताओं का कहना है कि फिल्म ‘फायर वॉरियर्स’ एक ऐसी फिल्म है, जो विश्व में पहली बार जंगलों में लगने वाली आग और उसे रोकने वाले नायकों की कहानी को बड़े परदे पर लेकर आ रही है।
‘फायर वॉरियर्स’ फिल्म के गीत ‘भागीरथों पुनः उठो’ को आवाज दी है टी.आर. बीजू लाल (IFS अधिकारी) ने, जो खुद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। गीत की शुरुआत मत्स्य पुराण के श्लोक “दशकूप समा वापी…” से होती है, जो दर्शाता है कि जल और जंगल हमारे अस्तित्व का मूल हैं।
गीत के सूत्रधार के रूप में प्रसिद्ध वॉयस ओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी की आवाज इस्तेमाल की गई है, जिन्हें दूरदर्शन के महाभारत में ‘मैं समय हूँ’ के लिए आज भी याद किया जाता है। गीत को लिखा है रितुराज ने, संगीतबद्ध किया है मन चौहान ने और निर्देशन किया है महेश भट्ट ने। संपादन आयुष्मान भट्ट द्वारा किया गया है, जबकि फिल्मांकन की जिम्मेदारी संजय मैठाणी ने निभाई है।
फिल्म ‘फायर वॉरियर्स’ के निर्माता हैं स्टार फॉर्च्यून मूवीज़, और निर्माण किया गया है रियलिटी फिल्म्स द्वारा। नैनीताल की सुरम्य घाटियों में फिल्माया गया ये गीत और फिल्म, दोनों ही उत्तराखंड की आत्मा को आत्मसात करते हैं।
‘फायर वॉरियर्स’ फिल्म को जून माह में पूरे देश में एक साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म का एक अन्य गीत ‘नैनीताल’, जिसे गायक कैलाश खेर ने स्वरबद्ध किया है, पहले ही सराहना बटोर रहा है।
तो तैयार हो जाइए – इस जून, देश के हर कोने में गूंजेगी आवाज – भागीरथों पुनः उठो!
