कालाढूंगी कोटाबाग। एबीवीपी के जिला सह संयोजक चंद्रप्रकाश सनवाल एवं पूर्व नगर अध्यक्ष कमल बोहरा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग प्राचार्य डॉ नवीन भगत को महाविद्यालय में छात्र छात्रोंओ से प्रवेश पत्र में अवैध शूल्क, परिक्षा नियंत्रक डॉ दिनेश व्यास जी द्वारा लिए जाने के संबंध में, ज्ञापन दिया। महाविद्यालय में परिक्षा के दिन कुछ छात्रों से प्रवेश पत्र का 20 रुपए शूल्क लिया गया है जो महाविद्यालय द्वारा निशुल्क छात्रों उपलब्ध कराया जाता है। महाविद्यालय के छात्र में एम् ए कमल बोहरा ने बताया की परिक्षा नियंत्रक द्वार रूप से छात्रों से बार अवैध शूल्क लिया जा रहा है और उन्होंने बताया की पहले भी प्रोफेसर डॉ दिनेश व्यास पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगते आ रहें उन्होंने परीक्षा प्रभार से तूरंत हटाए जाने की मांग की।
जिला सह संयोजक चंद्र प्रकाश सनवाल ने कहा अगर इस प्रकार कि इस प्रकार की वित्तीय अनियमितता को लेकर कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्रों एवीपी द्वारा महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विनोद जोशी अंकित पाठक, मनू चौंकडायत हरेंद्र रौतेला आदी लोग उपस्थित रहे।