हल्द्वानी आईसीयू की खिड़की का शीशा तोड़ का मरीज ने किया आत्मदाह का प्रयास, खुदकुशी का प्रयास करने वाले मरीज को देखकर आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों का हाथ पैर फूल गए। आपको बताते चलें,यहां पर एक निजी अस्पताल में मरीज ने बखेड़ा खड़ा करते हुए खिड़की का शीशा तोड़ कूदने का प्रयास किया मरीज के कूदने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कर्मचारियों ने व्यक्ति को किसी तरह से छुटकी से पकड़कर नीचे उतारा ।दमुआ दूंगा निवासी एक मरीज जो एक निजी अस्पताल में आईसीसीयू में भर्ती था , आज सुबह वह खिड़की का शीशा तोड़ कर वह झाजे पर खड़ा हो कर अपने आप को शीशे से लुहुहान कर लिया, बताया जाता है कि काफी देर तक इस तरह का ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मरीज को काबू किया। मरीज को काबू करने के चलते उसने पुलिस को भी चोटिल कर दिया। पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने डॉक्टर से बात कर चिकित्सकों से आत्महत्या करने का कारण जानने की कोशिश की,जिसको लेकर जांच की जा रही है। मरीज की आत्मघाती कदम को लेकर यह सवाल हर किसी के जेहन में नहीं बैठ रहा है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि , 2 दिन जो मरीज सही सलामत इलाज करा रहा था। उसने अचानक आत्महत्या का प्रयास किया।कहीं इसके पीछे कोई और बात तो नहीं। भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि, मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जॉच करने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी मिल रही थी कि मरीज अस्पताल द्वारा दिए गए बिल से परेशान हो गया था जहां वह भी देने में असमर्थ नहीं था के बाद अस्पताल में बखेड़ा खड़ा कर दिया।