कालाढूंगी । चूनाखान बाराती रौ झरना घूमने आए 2 पर्यटन जंगल में रास्ता भटके पर्यटक अंकित अवस्थी पुत्र विष्णु प्रकाश एंव निवेदिता पांडे पत्नी अंकित पांडे निवासी ग्रेटर नोयडा निवासी दोनों पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। ये दोनों पर्यटक जंगल मे बाराती रौ झरना घूमते हुए जंगल में रास्ता भटकने के बाद खो गए थे। जब ये दोनों नहीं मिले तो कालाढूंगी पुलिस को 112 की प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों लोगो को सुरक्षित 11 किमी जंगल के अंदर 2 घण्टे में रेस्क्यू कर लिया। इस सूचना के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए एक तुरंत 112 रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम में मंगल सिंह ,कॉन्स्टेबल प्रकाश चंद्र व राजकुमार द्वारा अथक प्रयास करते हुए 11 किमी जंगल अन्दर क्षेत्र में तलाश करते हुए पवलगढ़ से ढूंढकर सकुशल उनके वाहन तक पहुंचाया गया। जिसके बाद दोनों प्रयटकों ने थाना कालाढूंगी नैनीताल पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया व उत्तराखंड पुलिस की सराहना की गई। पुलिस कर्मियों ने बताया करीब जंगल के अंदर 11 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद टीम ने इन दोनों को तलाश करने में कामयाब रही। समय पर सहायता न मिलने से इन दोनों की जान पर भी बन सकती थी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा ये लोग झरने का रास्ते मे न जाकर कोई और रास्ते मे भटक गए और काफी आगे निकल गए।