ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी बृहस्पतिवार को मोहन राणा जोकि सामाजिक कार्यकर्ता एवं एवं पक्षियों के लिए प्रेम रखने वाले एक भक्त हैं। जिन्होंने पक्षियों की चिंता करते हुए। गहरा दुख व्यक्त किया है और साथ ही पक्षियों की सलामती के लिए जो संभव हो सकता है वह प्रयास करते रहते हैं हैडाखान रोड, नैनीताल पर उनके द्वारा जगह-जगह पक्षियों के पानी और खाने की व्यवस्था इनके द्वारा की जाती रही है। जिसको यह निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य मानकर और पक्षियों को बचाने को लेकर एक मुहिम चलाई है।
इसके चलते आज उनके साथ बहुत सारे संगठन और बहुत सारे लोग इनके साथ जुड़ चुके हैं जिनका यहां उत्तराखंड में ही नहीं बाहर के आए मेहमानों में भी आभार व्यक्त किया है। मोहन राणा ने आज एक पत्र वन मंत्री उत्तराखंड को लिखा है जिन्होंने वर्ड्स फोटोग्राफर गाइड्स द्वारा वर्ष कॉलिंग स्पीकर पर पाबंदी लगाने को लेकर एक पत्र लिखा है। जैसा कि आपको बताते चलें, मोहन राणा ने बताया जैसा कि लगातार देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड के अंदर कई फोटोग्राफर गाइड्स जंगल के पक्षियों को बुलाने के लिए लगातार स्पीकर में जाकर बर्ड्स कॉलिंग करते हैं और सरकार ने इस पर पाबंदी भी लगाई है पर ज्यादातर लोग इस नियम को नहीं मान रहे हैं और व्हाट्स कॉलिंग बजाने से चिड़ियाओं का माइंड डिस्टर्ब होता है।व उनको हानि पहुंचती है।जो लगातार देखा जा रहा है। ऑल वर्ल्ड से हमारे उत्तराखंड में फोटोग्राफी के लिए लोग आते हैं अब जो धीरे धीरे कम होते जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि बर्ड्स दिन पर दिन खत्म होने के कगार पर आ गई हैं। राणा ने लगातार अपने पत्र में मान्यवर वन मंत्री से गुहार लगाई है अगर लगातार किसी को बोलने पर मजबूर किया जाए उसका क्या हाल होगा।
ऐसा ही बेजुबान जानवरों के साथ किया जा रहा है। जिससे पक्षियों की जल्द ही मृत्यु हो सकती है। वैसा ही इन पंछियों के साथ हो रहा है। साथ ही इस पर एक सख्त से सख्त कानून बनाया जाए, और जल्द से जल्द बनाया जाए। ताकि जो 25 परसेंट बचे हुए पंछी हैं।
साथ ही एक उम्मीद ताकि पक्षी सही सलामत रह सके। मैं उम्मीद करता हूं की इस पर जल्द से जल्द एक सख्त कार्रवाई होगी। ऐसा ही हमें सभी लोगों को बेजुबान जानवरों के लिए आगे आना होगा ताकि आने वाले समय में जो बेजुबान पक्षी खत्म होने के कगार पर है उनका एक कुनबा बहुत तेजी से बढ़े और हमारे उत्तराखंड की एक शान और पहचान बने।