हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद सीट भाजपा ने जीत ली है। आपको बताते चलें भाजपा की हल्द्वानी मेयर सीट पर यह लगातार तीसरी जीत यानी हैट्रिक है। भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के ललित जोशी को 3894 वोटो से करारी शिकस्त दी है ।