02 फरवरी 2024 को श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं का अद्वर्वार्षिक निरीक्षण किया गया:-
सीओ लालकुआं द्वारा सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। कर्मियों के टर्नआउट और सलामी की प्रशंसा कर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।
सी.सी.टी.एन.एस कक्ष में कनेक्टिविटी और ऑनलाइन अंकन की स्थिति ज्ञात की गई। अध्यावधिक और सुव्यवथित पायी गई।
थाना कार्यालयों को चेक किया गया, साफ सफाई पाई गई। थाना कार्यालय में अभिलेखों का अच्छा व सुव्यवस्थित रख रखाव पाया गया।
थाने के मालखाने का जी.पी लिस्ट से मिलान किया गया।
साफ सफाई अच्छी पाई गई। लंबित वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
थाने के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, सभी अध्यवधिक पाए गए।
महिला सुरक्षा के दृष्टिगत थाने में बनाए गए हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर, रजिस्टरों और हेल्पलाइन नंबर में प्राप्त समस्याओं और शिकायतों पर पुलिस रिस्पॉन्स का आंकलन किया गया
। व0उ0नि0, प्रभारी कोतवाली लालकुआं कोबेहतर रिस्पॉन्स करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाना के शस्त्रागार में आवंटित शस्त्रों एवं उपकरणों का परीक्षण किया गया। तथा जी0पी0 लिस्ट से मिलान किया गया। थाना में उपलब्ध आपदा उपकरणों का अवलोकन किया गया।
आपदा उपकरणों को सुव्यवस्थित और तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।कर्मचारियों के बैरेकों और मैस का निरीक्षण किया गया,
साफ सफाई पायी गई थाना परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने तथा सप्ताह में सफाई अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा भोजनालय में अच्छा और गुणवत्ता का भोजन व पानी की व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्र में नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चैकिंग एवं बेस्ट पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में समय-समय पर स्थानीय जनता को साइबर अपराध, यातायात के नियमों,गौरा शक्ति उत्तराखंड पुलिस ऐप, नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत थाने में नियुक्त कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा उनकी समस्याओं को सुनाकर निराकरण किया गया।निरीक्षण के दौरान व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी कोतवाली लालकुआं,श्री सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, श्री गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता समेत थानों के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।