


रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज यानि शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर ललित जोशी ने हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, यह कांग्रेस की जीत है। आज कांग्रेस का हर सदस्य दलित जोशी को चुनाव जिताने में लगा हुआ है। ललित जोशी ने कहा कि मैं प्रत्येक वार्ड में लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करवाऊंगा, क्योंकि रावण वध में हनुमान जी का अहम योगदान था, इसलिए अब प्रत्येक स्थान पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाना जरूरी होगा। उन्होंने सपा प्रत्यशी रहे शोएब अहमद के नामांकन वापसी लेने पर उन्होंने कहा कि सबका अपना विवेक होता है, कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकता है, चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा या समाजवादी पार्टी, हर व्यक्ति का अपना विवेक होता है, शोएब अहमद ने अपनी मर्जी से अपना नामांकन वापस लिया है। इसमें कांग्रेस का कोई हाथ या एजेंडा नहीं था। हल्द्वानी कार्यालय में आज हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

