रिपोर्टर-ज़फर अंसारी
लालकुआं-मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है पुरे देश में काग्रेंस का विरोध प्रर्दशन जारी है यहां घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने एवं मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जबरदस्त प्रदर्शन किया इस दौरान काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार एंव मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का पुतला भी फूंका।
आपको बता दें कि कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे की अगुवाई में एकत्र हुऐ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौराहे पर मणिपुर में हुई घटना पर आक्रोशित व्यक्त करते हुए जमकर प्रदर्शन किया साथी ही केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर काग्रेंस वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर में महिलाओं के साथ नृशंस और कू्ररतम कृत्य किया गया, यह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाला है।
इस घटना से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व में भारत की छवि को गहरा आघात पहुंचा है विश्व के अधिकांश देश भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्कृति को लेकर निंदा कर रहे हैं। ऐसे में मणिपुर की राज्य सरकार को तुरन्त बर्खास्त कर देना चाहिए और हिंसा पर काबू पाने और शांति बहाली के लिए समुचित कदम उठाए जाने चाहिए उन्होने तत्काल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है।