ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
आज सोमवार को पार्षद गणों द्वारा स्ट्रीट लाईट की खराब होने की बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी लगभग एक माह से शिकायत पर स्ट्रीट लाईट सही नहीं कर रहे है। जहां एक और बस्ती में अंधेरा होने के कारण चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है जिसका जवाब कौन देगा आखिरकार कौन होगा इस सब का जिम्मेदार।
अगर हम बात करें आपसे तो जहां तक सोचने वाली बात है जब कालोनियों में अंधेरा रहेगा तो चोरों के हौसले खुद व खुद बुलंद हो जाते हैं जहां चोरी की वारदातें और अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलता है जिसके लिए आज सभी पार्षद गण ने कहा नगर आयुक्त महोदय से वर्तमान में जिस कम्पनी को ठेका दिया गया है। उसे निरस्त कर दिया जाए। स्ट्रीट लाइट सही नहीं होने के कारण पार्षद को जनता के रोष का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम हल्द्वानी में सैकडो शिकायत टोल फ्री नम्बर पर जनता द्वारा शिकायत की गयी है। लेकिन किसी भी शिकायत का निस्तातरण नहीं हो सका है। आप हम सभी पार्षदगण निगम के दरवाजे पर बैठ कर अपना विरोध दर्ज कराते हैं। और अगर 24 घंटे के अन्दर स्ट्रीट लाइट रिपेयर नहीं करायी गयी तो नगर आयुक्त महोदय का घेराव किया जायेगा।बैठक में पार्षद गण उपस्थित थे, तौफीक अहमद, शकील अन्सारी,राजेन्द्र सिंह, जीना, रवि जोशी, हेमन्त शर्मा राधा आर्या, दीपा विष्ट, ध्रुव कश्यप, आदि लोग उपस्थित थे।