रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने चारों छात्राओं को पढ़ाई में मेहनत कर अच्छा रिजल्ट लाने के लिए किया प्रेरित
कोटाबाग। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव गई, जहां उन्होंने चारों छात्राएं मानसी गोस्वामी, दीपाली जोशी,संजना बिष्ट, दीक्षा नेगी, की नए सत्र की सालभर की विद्यालय फीस जमा कर, उनको कॉपी, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर किट, लंच बॉक्स, आदि शिक्षा सामग्री प्रदान की, उन्होंने चारों छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही, बता दें कि डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ने पिछले साल कोरोना काल में कोटाबाग ब्लॉक के गेबुआ गांव की 4 छात्राओं की 12वीं तक की शिक्षा का जिम्मा लिया था, जिसके चलते 1 साल पूर्ण होने के बाद नए सत्र में प्रवेश के दौरान उन्होंने विद्यालय जाकर चारों छात्राओं व उनके अभिभावकों से मुलाकात की, उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक – शिक्षिकाओं से उन चार छात्राओं की शिक्षा के बारे में जानकारी ली, डॉ ऐश्वर्या कांडपाल के साथ गेबुआ गांव की समाजसेवी मीना बिष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज उप्रेती, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल की इस पहल से प्रेरित होकर क्षेत्र के कई लोग छात्र-छात्राओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, समाज के कई लोगों ने ऐश्वर्या कांडपाल की इस पहल की सराहना की है।