![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241103-WA0003.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240815_071702.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230209-WA0011.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220505_183036.jpg)
कालाढूंगी से नैनीताल को जाने पर्यटको ईद पर घूमने जा रहे पर्यटकों का चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनो का सैलाब उमड़ पड़ा। इस बार ईद पर लगभग दूर दराज से आने बाले पर्यटकों को पार्किग की कोई माकूल व्यवस्था न होने से भी पर्यटकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है बही नैनीताल पूरी तरह पैक हो जाने के इपोकारण एस एसपी के निर्देश पर यहाँ तीन दिन से अधिकतर दो पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा कालाढूंगी नैनीताल व तिराहे व नलनी चौकी पर रोक दिया जा रहा है जबकि चार पहिया वाहनों को ऑनलाइन होटल बुकिंग बाले वाहनों व लोकल के लोगो भेजा जा रहा है बही ड्यूटी के दौरान कालाढूंगी पुलिस के साथ कई पर्यटकों के साथ तू तू में में भी करते दिखे जिस बजह से कालाढुंगी मित्र पुलिस की पर्यटकों के साथ नोक झोंक देखने को मिली तो एक पुलिस ने बाइक सबार को लाठी फेक कर मारा तो लाठी कार में जा टकराई पुलिस द्वारा बताया गया कि बाइक को एक नाबालिग बच्चा चला रहा था। दूर दराज से आने बाले पर्यटकों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है बही नैनीताल तिराहे पर दुकानदारो के द्वारा भीप्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा दुकानदारो का कहना है यहाँ दुकान के पास चैक पोस्ट लगा देने से उनकी रोजी रोटी में संकट पैदा हो गया है इधर दुकान के पास कोई चाय नास्ता करने को कोई अपनी वाहन से रुक नही रहा है तो पुलिस द्वारा पर्यटकों के साथ झड़प देखने को मिल रही है । नैनीताल की आबोहवा व प्राकृतिक सौंदर्य को नैनीताल पर्यटकों से फूल हो गया है । पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए निश्चित अंतराल में वाहनों को भेजा जा रहा है
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-05-at-1.44.10-PM.jpeg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-15_11-41-45-978.jpg)