ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी

नैनीताल – उत्तराखंड से बड़ी खबर जहां भीमताल विधानसभा के ढोलीगांव में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि जिस समय मकान में आग लगी, उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था।आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, मगर तबतक घर का लगभग सारा सामान जल चुका था। ढोलीगांव के सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था। बच्चे स्कूल गए हुए थे और घर की महिलाएं चारे के लिए जंगल गई थी। मकान के स्वामी हरीश राम किसी काम से बाजार गए हुए थे। सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने भवन स्वामी और क्षेत्रवासियों को सूचना दी। आशंका जताई जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी होगी। अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि घर में रखें हुए सामान की कीमत कितनी होगी। लेकिन आपको बताते जन्म जितना भी सामान मिल गया ही नहीं कर रहा था सब जलकर राख हो गया है।
