महुआखेड़ा गंज की चेयरमैन नसीमा बेगम ने हाट बाजार स्थित सेल्फी पाईट पार्क का किया उद्घाटन ये ऐसा पार्क महुआखेड़ा गंज में पहली बार देखने को मिला है शानदार तरीके से बनाया गया आप यहां आकर सेल्फी भी ले सकते हैं टहल भी सकते हैं महुआखेड़ा ग़ज ओर आस पास के गांवों के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हुए बच्चों ने पार्क में लगी सेल्फी पाईट के फोटो भी खींचे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पार्क में खूब आनंद लिया इसका सबसे पहले हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि जबसे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी बने हैं जबसे लगातार विकास हो रहा है विकास की रफ्तार तेज करने बाली नगरपालिका परिषद की चेयरमैन नसीमा बेगम ओर नगरपालिका परिषद के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार पियूष अग्रवाल का कार्य जनता के दिल में जगहा बना ली है चेयरमैन पति हाजी अब्दुल हसन समाजसेवी का भी विकास के क्षेत्र में बढ़ा योगदान रहा है अब ऐसा लग रहा है क्षेत्र का विकास की रफ्तार पकड़ रहा है लगातार हर जगहा पक्के रोड नाली निर्माण कार्य लगातार हो रहा है सबसे अच्छी बात ये है मेन रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी क्षेत्र में लगातार विकास करा रहे हैं धामी जी आप महुआखेड़ा गंज के क्षेत्र का दोरा जल्द से जल्द करें जिससे क्षेत्र में ओर विकास हो इस अवसर पर मौजूद चेयरमैन नसिमा बेगम हाजी अब्दुल हसन नगरपालिका परिषद के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार पियूष अग्रवाल मास्टर बेद पाल जुम्मा ठेकेदार अकरम सैफी इशहाक अहमद आदि लोग उपस्थित रहे