ब्यूरो रिपोर्ट मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में माही को चाहिए आपकी मदद माही राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हल्द्वानी के आई वार्ड नंबर 4 पर भर्ती है। माही आर्य उम्र 6 साल पिता बबलू आर्य निवासी चौफला दमुआढुंगा हल्द्वानी मैं रहते हैं माही को बचपन से ही दौरे पड़ते हैं माही की मां भी उसे छोड़कर घर से चली गई है वह बहुत गरीब परिवार से है जिसे हेमंत गोनिया द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया है वहीं उसकी पूरी मदद कर रहे हैं माही के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे अस्पताल प्रशासन के ऊपर ढाई हजार इलाज के देने थे जिसे हेमंत गोनिया केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी द्वारा हंड्रेड परसेंट इलाज निशुल्क कराया गया प्रधानाचार्य अरुण जोशी जी से कहकर अभी उसकी एमआरआई भी होनी है और कई जांच भी सुशीला तिवारी अस्पताल के अंदर वह प्राइवेट बाहर से भी अस्पताल की सभी इलाज निशुल्क होगा।
और हेमंत गोनिया की पहल पर आज समाजसेवी मित्र चंद्र शेखर जोशी नीरज जोशी जी द्वारा माही के पिता बबलू आर्य को 5 हज़ार की मदद के तौर पर सुशीला तिवारी अस्पताल जा कर दिए। माही बिस्तर से दर्द के मारे दो बार गिर चुकी है उसके सर पर भी चोट आई है उसके पिता बबलू आर्य भी बहुत परेशान हूं वह रो रहे थे और हेमंत गोनिया को अपना भगवान मान रहे थे बार-बार यही कह रहे थे अभी माही को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश या दिल्ली भी भेजा जा सकता है माही संपूर्ण इलाज हेमंत गोनिया ही कराएंगे आप भी मदद कर सकते हैं अस्पताल पहुंचकर मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें यही सच्ची मानवता है माही के पास बीपीएल कार्ड वह आयुष्मान कार्ड भी नहीं है वह भी बनाया जाएगा। आप सभी लोग भी इस मुहिम में शामिल हो और एक मासूम को इलाज के लिए उसकी मदद करें।