हल्द्वानी । उजाला नगर धोबीघाट के फूंके ट्यूबेल को एक सप्ताह के बाद ठीक तो किया गया है लेकिन अभी भी आधी आबादी पेजयल संकट से जूझ रही है। जलसंस्थान विभाग की ओर से आवश्यकता से आधा पानी मिल रहा है। कहीं जगह तो पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग जल संकट से त्रस्त है। कहीं पर एक दिन छोड़कर दूसरे दिन जलापूर्ति की जा रही है। वहीं ट्यूबेल सही होने के बाद भी पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। नियमानुसार वार्ड में हर प्रति व्यक्ति को 50 लीटर पानी की आवश्यकता है। लेकिन वतर्मान में इससे कम पानी मिल रहा है। अभी भी वार्ड में कई जगहों ऐसी है जहाँ पानी की बूंद तक नही पहुँची है लोगो का कहना है कि जलसंस्थान अधिकारी लोगों को पूरा पानी उपलब्ध कराने का झूठा दिलासा दे रहे हैं। हालांकि अब तक जहाँ जहाँ पानी नही पहुँच सका बहा प्रशासन का कोई अधिकारी हालात जानने मौके पर नहीं पहुंचा है। प्रशासनिक अधिकारी वार्ड में मौके पर जाकर हालात देखें तो जलसंस्थान अफसरों के इंतजामों की पोल खुल जाएगी।