jee परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षा देने पहचे छात्रों को सेनेटाईज़र व मास्क वितरित किये
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज nsui ज़िलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक के नेत्रत्व में nsui कार्यकर्ताओं द्वारा गैसगोदाम रोड छरेल स्थित jee परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षा देने पहचे छात्रों को सेनेटाईज़र व मास्क वितरित करने के साथ साथ उनकी हर सम्भव मदत करी। देश भर में चल रहे विरोध के बाद भी सरकार ने neet व jee की परिक्षाए करायी है । परीक्षा देने भी काफ़ी काम संख्या में छात्र पहचे थे । ज़िलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा की करोना के डर से माता पिता भी छात्रों को परीक्षा केंद्र भेजने में डर रहे है

इसी वजह से काफ़ी कम संख्या में छात्र परीक्षा देने पहचे है और उमे भी डर का माहोल बना हुआ है परीक्षा देते हुए अगर कोई भी छात्र संक्रमित होता है तो सरकार उसके लिए जीमेदार होगी ।केंद्र की इस सरकार को बस अपने उद्योगपति मित्रों की चिंता है बाक़ी देश जी जनता देश का युवा जो देश का भविष्य है
उससे इनका कोई लेने देना नहीं है । इस दौरान शुभम जोशी, अजय प्रसाद, पिंटू पतालिया, दीपक बिष्ट, प्रदीप बसेरा, रवि नेगी , सोनू नेगी , नीरज कोठरी , रोहित ,रजत बिष्ट , मोहित उप्रेती ,सूरज जोशी , गौरव आदि लोग उपस्थित थे ।
